कल हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को दबोचा, 1 को पकड़ने को…

जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र (Hussainabad police station area) के अमन चैन मोहल्ले में 24 जनवरी को हुई गोली चलाने (Firing) की घटना में शामिल तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक आरोपित फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी (Raid) की जा रही है।

Central Desk
1 Min Read

Palamu News: जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र (Hussainabad police station area) के अमन चैन मोहल्ले में 24 जनवरी को हुई गोली चलाने (Firing) की घटना में शामिल तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक आरोपित फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी (Raid) की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपितों में बिहार के औरंगाबाद जिले के माली थाना क्षेत्र के सिमरी धमनी गांव के रंजय कुमार पासवान और हुसैनाबाद (Hussainabad ) के जपला निवासी रिशु पासवान उर्फ रिशु राज और दीपक कुमार सिंह शामिल हैं।

तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया

जिले की SP रीष्मा रमेशन (Rishma Ramesh) ने गुरुवार को बताया कि नशा करने के दौरान विवाद होने बाद गौतम सिंह को गोली मारने की योजना बनायी गई थी। घटना से पहले रंजय कुमार पासवान और रिशु पासवान गौतम के घर आकर नशा कर रहे थे। इसी बीच दीपक और विवेक वहां पहुंचे और गोली चलायी।

इस संबंध में तीन आरोपितों को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है जबकि एक आरोपित विवेक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी (Raid) की जा रही है।

Share This Article