पलामू में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 29299 मामले निस्तारित, 13 बेंचों में…

Central Desk

Palamu Rashtry Lok Adalat: इस वर्ष की पहली राष्ट्रीय लोक अदालत शनिवार को पलामू व्यवहार न्यायालय (Palamu Civil Court) परिसर में लगायी गयी।

पूर्वाहन 10.30 बजे से कोर्ट अवधि तक चले इस कार्यक्रम में 29299 मामले का निस्तारण किया गया।

PDJ नीरज कुमार श्रीवास्तव ने अपनी उपस्थिति में लाभुकों से द्वीप प्रज्जवलित (Island Blaze) कर कार्यक्रम का उद्घाटन कराया। सुलह समझौतों के आधार पर 29 हजार 299 मामले का निस्तारण किया गया, जबकि 31 करोड़ 58 लाख 39 हजार 555 रुपये का मामला सेटल हुआ।

लोक अदालत में मामलों के निस्तारण के लिए 13 पीठों का गठन किया गया था, जिसमें न्यायाधीश पदाधिकारी एवं अधिवक्ता शामिल थे।

इन पीठों में चेक बाउंस, सुलहनीय, फौजदारी, सभी प्रकार के दीवानी, विधुत अधिनियम, विवाहेत्तर प्रताड़ना, राजस्व न्यायालय, Final Form, श्रम, रेलवे न्यायालय, छोटे आपराधिक, बैंक ऋण, BSNL, बिजली, भूमि अधिग्रहण, MACT, पारिवारिक विवाद, सर्विस से सम्बंधित मामले का निस्तारण किया गया।