ग्रामीण डाक सेवा के कर्मियों ने शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल, 9 मांगों को ले…

केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर 9 सूत्री मांगों को लेकर पलामू के 1200 ग्रामीण डाक सेवक काम बंद कर हड़ताल पर चले गए हैं, जिसके चलते जिले के सभी ग्रामीण डाकघर में ताले लटक रहे हैं।

News Aroma Media
2 Min Read

Palamu All India Gramin Dak Sevak Sangh: अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल (Indefinite Strike) मंगलवार से शुरू हो गई।

केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर 9 सूत्री मांगों को लेकर पलामू के 1200 ग्रामीण डाक सेवक काम बंद कर हड़ताल पर चले गए हैं, जिसके चलते जिले के सभी ग्रामीण डाकघर में ताले लटक रहे हैं। ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। रुपए के लेनदेन, चिट्ठी, आधार कार्ड, वोटर पहचान पत्र, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक आदि डाक कार्य बाधित है।

 कर्मी अपनी मांगों के समर्थन में धरना देते नजर आए

प्रधान डाकघर में मुख्य रूप से अध्यक्ष विनोद पांडे, सचिव अजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सोहन गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, अखिलेश तिवारी, वरीय सदस्य गज्जू दुब, सह सचिव अजय पांडे, नंद बिहारी सिंह, अनिल कुमार सिंह, रामराज प्रसाद सहित अन्य कर्मी अपनी मांगों के समर्थन में धरना देते नजर आए।

उधर, छतरपुर में भी ग्रामीण डाक सेवकों ने अपनी मांगों के समर्थन में धरना दिया और जल्द पूरी करने का आग्रह किया। अध्यक्षता ग्रामीण डाक छत्तरपुर प्रखंड इकाई के रंजीत कुमार ठाकुर एवं संचालन सुमित कौशल सिंह ने किया।

धरना के माध्यम से ग्रामीण डाक सेवकों (Gramin Dak Sevaks) ने नौ सूत्री मांगों ग्रामीण डाक सेवकों को आठ घंटे का काम और पेंशन सहित सभी लाभ प्रदान करने, नियमित कर्मचारियों के समान 12-24 एवं 36 वर्ष का लाभ अविलम्ब लागू करने, ग्रुप बीमा कवरेज को पांच लाख रुपये तक बढ़ाने, प्रिंटर और नेटवर्क एवं अन्य आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराने आदि शामिल है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article