PTR में वाइल्ड लाइफ एक्ट का कोई प्रावधान लागू नहीं होता, सरयू राय ने…

News Aroma Media
3 Min Read

पलामू : एक दिवसीय पलामू दौरे पर आए पूर्वी जमशेदपुर के विधायक और पूर्व मंत्री सरयू राय (Saryu Rai) ने कहा कि पलामू टाइगर रिजर्व (PTR) का 50वां स्थापना साल चल रहा है लेकिन जिस उद्देश्य से PTR की स्थापना की गई थी, वह फेल हो गया है।

वाइल्ड लाइफ वार्डन (Wild life warden) की भूमिका नहीं के बराबर रह गई है। Wild Life Act का कोई प्रावधान यहां लागू नहीं होता। बुरी हालत है और दुर्दशा के बीच जैसे-तैसे यहां काम हो रहा है।

PTR के टूरिस्ट क्षेत्र में प्रवेश को हास्यास्पद बताया

उन्होंने प्रजनन काल का हवाला देकर तीन महीने के लिए PTR के टूरिस्ट क्षेत्र में प्रवेश को हास्यास्पद बताया। उन्होंने कहा कि PTR का दायरा 1129 वर्ग किलोमीटर में फैला है लेकिन जिस क्षेत्र में टूरिस्ट आते जाते हैं, वह एरिया 54 वर्ग किलोमीटर का है।

ऐसे में प्रजनन काल का हवाला देकर केवल 54 वर्ग किलोमीटर में प्रवेश रोकने का निर्णय मजाक की तरह है। बहुत पहले एक पत्र जारी हुआ था, उसी का हवाला देकर पार्क को बंद कर दिया जाता है। अन्य हिस्से में वाहन और लोगों का आना जाना लगा रहता है।

विधायक सरयू राय ने कहा कि पहले खनन विभाग को वनों को नुकसान करने के लिए जिम्मेवार माना जाता था लेकिन यह गलत है। वन विभाग से वनों को ज्यादा नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि वनों को बचाने के लिए कम सौदा करने के लिए वन विभाग ज्यादा सक्रिय रहता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

CRPF इन पेड़ों की दुश्मन बन गयी

सरयू राय ने यह भी कहा कि PTR में CRPF के कैंप ज्यादातर जंगलों में है और वहां के पदाधिकारियों और जवानों की बुरी नजर मजबूत और कीमती पेड़ों पर है।

CRPF इन पेड़ों की दुश्मन बन गयी है। सरयू राय ने बाघ एवं जंगलों को लेकर सरकार, वन विभाग और PTR को सक्रियता से कार्य करने की सलाह दी है, ताकि 50 वर्ष पहले स्थापित इस टाइगर रिजर्व को पूर्व की तरह स्थापित किया जा सके।

इस मौके पर भारतीय जनतंत्र मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी, शत्रुध्न ओझा, दिलीप पांडे एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।

Share This Article