पलामू में स्कॉर्पियो लूट कांड : पुलिस ने दो घंटे में तीन लुटेरों को दबोचा

धोबीडीह गांव के पास घात लगाए अपराधियों ने चालक पर हमला कर उसे गाड़ी से उतार दिया और स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और वाहन मालिक की त्वरित कार्रवाई से दो घंटे के भीतर ही स्कॉर्पियो बरामद कर ली गई

News Update
2 Min Read
#image_title

Scorpio Robbery Case: पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र में रविवार रात करीब 9 बजे एक स्कॉर्पियो (JH 03 W 9999) लूटने की घटना (Scorpio Robbery incident) सामने आई।

धोबीडीह गांव के पास घात लगाए अपराधियों ने चालक पर हमला कर उसे गाड़ी से उतार दिया और स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और वाहन मालिक की त्वरित कार्रवाई से दो घंटे के भीतर ही स्कॉर्पियो बरामद कर ली गई। मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है।

घात लगाकर बैठे थे अपराधी, चालक पर किया हमला

वाहन मालिक रामाशीष सिंह (Ramashish Singh) ने बताया कि उनका चालक राजेश कुमार स्कॉर्पियो से महुअरी गांव स्थित प्लांट पर कर्मियों का खाना पहुंचाने जा रहा था।

इसी दौरान धोबीडीह के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने गाड़ी रुकवाकर चालक को जबरन बाहर निकाला और उसकी बेरहमी से पिटाई की। इसके बाद लुटेरे स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गए।

पीछा करने पर बांकी नदी के पास पलटी गाड़ी, एक आरोपी फरार

घटना की सूचना मिलते ही वाहन मालिक और पुलिस ने सक्रियता दिखाई और इलाके में गाड़ी की तलाश शुरू कर दी। जांच के दौरान पता चला कि अपराधी स्कॉर्पियो लेकर मेदिनीनगर की ओर भाग रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

पीछा करने के दौरान स्कॉर्पियो सिलदाग गांव के पास एनएच-98 फोरलेन पर अनियंत्रित होकर बांकी नदी के समीप पलट गई। गाड़ी में चार अपराधी सवार थे, जिनमें से एक फरार हो गया, जबकि तीन को पुलिस ने मौके पर ही धर दबोचा।

गिरफ्तार अपराधी न्यायिक हिरासत में, अन्य की तलाश जारी

छतरपुर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद (Prashant Prasad) ने बताया कि लूटी गई स्कॉर्पियो बरामद कर ली गई है, हालांकि दुर्घटना में गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान दीपक विश्वकर्मा (बाघमारा गांव), प्रवेश यादव (जंघवल गांव) और नागेंद्र यादव (मसूरिया गांव, पिपरा थाना) के रूप में हुई है। तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। फरार आरोपी की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।

Share This Article