मेदिनीनगर: दुर्गा पूजा के दिशा-निर्देश का उल्लंघन को लेकर सोमवार को नवयुवक संघ दुर्गा पूजा समिति के तीन पदाधिकारियों को शो-कॉज किया गया है।
सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार साह ने नवयुवक संघ दुर्गा पूजा समिति संड़ी, पांकी के अध्यक्ष श्यामदेव यादव, सचिव मनोज पासवान एवं संरक्षक मनु राम को शो-कॉज करते हुए 24 घंटे के अंदर अपना स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया है।
जारी स्पष्टीकरण में उन्होंने कहा है की दुर्गा पूजा हेतु जारी दिशानिर्देश के उल्लंघन के आरोप में आपके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा एवं आईपीसी की धारा के तहत कार्रवाई की जाए।
सोशल मीडिया पर जारी समाचार के आलोक में उन्होंने संज्ञान लेते हुए एसडीओ ने कहा है कि आपके द्वारा पूजा पंडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा नृत्य- संगीत कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जो दुर्गा पूजा के लिए जारी दिशा- निर्देश का उल्लंघन है।