Palamu News: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई में 64 लाख रुपए की स्प्रिट बरामद की गई है। करीब 22 हजार लीटर स्प्रिट (Spirit ) 175 जार (जरकिन) में भरी हुई थी।
पुलिस ने इस सिलसिले में पंजाब के तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान 37 वर्ष के भीम सिंह पिता उमरिक सिंह के रूप में हुई है। कारकोर थाना डेराबसी जिला मोहाली पंजाब का निवासी है।
जिले की SP रीष्मा रमेशन ने शनिवार को जानकारी दी कि छतरपुर थाना क्षेत्र के नेवरीबार रूपचंदडीह स्थित सुदेश्वर भुइयां पिता बिरजू भुइयां के घर में अवैध स्प्रिट की बड़ी खेप टैंकर गाड़ी से प्लास्टिक के जार में भरकर अनलोड किया जा रहा है।
सूचना पर छतरपुर के SDPO नौशाद आलम के नेतृत्व में छापामारी (Raid) की गई। पुलिस को देखकर सुदेश्वर भुइयां के घर के पास एक टैंकर, हाइवा, पिकअप पर सवार लोग भागने लगे। बाद में एक को पकड़ा गया और उसकी पहचान भीम सिंह के रूप में हुई।
मौके से Spirit से भरी हुई पिकअप, हाइवा, एक ब्रेजा कार, मोबाइल फोन जप्त किया गया और आरोपित को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है। SP ने बताया कि बरामद स्प्रिट का बाजार मूल्य करीब 64 लाख रुपए है और इसे आसनसोल से लाकर बिहार ले जाने की तैयारी थी।