Palamu Police Alert Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) को निष्पक्ष एवं भयमुक्त कराने के लिए पुलिस प्रशासन कई स्तरों पर तैयारी कर रहा है।
इसी क्रम में मंगलवार को जिले की एसपी रीष्मा रमेशन ने हरिहरगंज में बिहार के Interstate Checkpost का निरीक्षण किया। इस क्रम में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध करने, तकनीकी तौर पर भी दक्ष रहने, वोटरों का किसी तरह से भयादोहन न हो यह सुनिश्चित करने का निर्देश छतरपुर SDPO नौशाद आलम तथा हरिहरगंज पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार को दिया।
चेक पोस्ट पर चार अतिरिक्त CCTV कैमरे लगाए गए। साथ ही अंतरराज्यीय सीमा पर कानून व्यवस्था बनाए रखने, अवैध सामग्रियों के परिवहन पर रोकथाम लगाने के लिए कई दिशा निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि चेक पोस्ट पर 24 घंटे पुलिस तैनात रहेगी, हर आने जाने वाले वाहनों को गहनता से जांच की जाएगी। खास तौर पर शराब, नगदी व आर्म्स मतदाताओं को प्रभावित करने वाली अन्य सामग्री पर नजर रखी जाएगी।