… और अचानक हाई स्पीड हाइवा ने जीप से जा रहे युवक को लिया चपेट में, स्पॉट डेथ…

Central Desk
1 Min Read

Palamu News : पलामू जिले के चैनपुर-रामगढ-भंडरिया मुख्य पथ (Chainpur-Ramgarh-Bhandaria Main Road) पर चैनपुर थाना क्षेत्र के अंधारीढोढा में कमांडर जीप से जा रहे एक युवक को हाइवा ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।

उसकी पहचान Ramgarh निवासी फिरोज अंसारी (32 ) के रूप में हुई है।

फिरोज बिजली मिस्त्री का काम करता था। फिरोज जिस कमांडर जीप से जा रहा था, उसे कभी चलाता भी था। घटना से गुस्साए स्थानीय लोग उग्र हो गए हैं और तीन से चार वाहनों में आग लगा दी है।

हालांकि इसके आंकड़े और भी हो सकते हैं। सूचना मिलने पर चैनपुर एवं रामगढ थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी और स्थिति को नियंत्रण में करने की कोशिश कर रही है।

बताया जाता है कि फिरोज अंसारी शुक्रवार की शाम एक कमांडर जीप से रामगढ जा रहा था। इसी क्रम में जैसे ही अंधारीढोढा में पहुंचा कि सामने से आ रहे हाइवा ने Side लेने में फिरोज को चपेट में ले लिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

घटना की सूचना मिलने पर फिरोज के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। आगजनी के बाद उपरोक्त मुख्य मार्ग पर जाम लग गया है।

Share This Article