पलामू: हाइवा ने ऑटो में गुरुवार को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ऑटो से गिरकर चालक की मौत (Driver Dies) हो गयी। वहीं ऑटो में सवार यात्री बाल-बाल बच गए।
घटना जिले के हरिहरगंज से सेट झारखंड-बिहार बॉर्डर (Jharkhand-Bihar Border) पर बिहार के औरंगाबाद जिले के अंबा थाना क्षेत्र के संडा बाजार के समीप की है। मृतक की पहचान मेदिनीनगर के सुदना निवासी बुधन बैठा (55) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार ऑटो चालक मदनपुर से सवारियों को बैठाकर सुदना के लिए निकला था।
हाइवा का चालक वाहन लेकर फरार हो गया
जैसे ही संडा बाजार पहुंचा, तभी मेदिनीनगर-औरंगाबाद मुख्य मार्ग पर पीछे से आ रहे हाइवा ने ऑटो में टक्कर मार दी, जिससे टेम्पो सड़क पर असंतुलित हो गया और चालक की गिरकर मौत हो गयी, जबकि ऑटो में सवार अन्य लोगों को खरोंच तक नहीं आई।
घटना के बाद हाइवा का चालक वाहन लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया।