पलामू; मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के जेलहाता इलाके में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे नाश्ता कर रहे ससुर और दामाद को टक्कर (Father-in-law and Son-in-law Accident) मार दी।
साथ ही पांच गाड़ियों में टक्कर मारते हुए सेंट्रल जेल की दीवार से टकरा गई। घटना के बाद पुलिस ने जहां घायल ससुर-दामाद को MMCH में इलाज के लिए भर्ती कराया, वहीं कार को जब्त कर लिया है। चालक को शहर थाना लाया गया है।
बताया जाता है कि रेहला थाना क्षेत्र के सुलुमदाग के रहने वाले उपेंद्र राम जेलहाता (35)इलाके में डॉक्टर अरुण शुक्ला के अस्पताल में अपने ससुर सीता राम के हाथ का प्लास्टर हटवाने के लिए आया था।
लापरवाही से कार चलाते हुए इस घटना को अंजाम दिया
अस्पताल में नंबर लेट रहने के कारण ससुर और दामाद दोनों सड़क किनारे नाश्ता कर रहे थे। इसी क्रम में एक तेज रफ्तार वैगनआर कार ने दोनों को चपेट में लेते हुए पांच गाड़ियों में टकर मारते हुए सेंट्रल जेल (Central Jail) की दीवार से टकरा गई।
बताया जाता है कि जेलहाता इलाके के सूर्य प्रताप सिंह के पुत्र ने तेजी एवं लापरवाही से कार चलाते हुए इस घटना को अंजाम दिया।
सभी घायलों को MMCH ले जाने में TOP वन के प्रभारी रेवा शंकर राणा और उनके जवानों ने मदद की। MMCH में स्ट्रेचर पर लादकर इलाज के लिए भर्ती कराया।