पलामू में शटर काटकर किराना दुकान में चोरी

News Aroma Media
1 Min Read

Palamu Theft News: जिले के पांडू ब्लॉक कार्यालय के नजदीक गुरुवार की देर रात अवधेश गुप्ता की किराना दुकान (Grocery Shop) का शटर (Shutter) काटकर चोरों ने लाखों की सामग्री की चोरी कर ली।

दुकान मालिक ने शुक्रवार को कहा कि दाल, काली मिर्च, रिफाइन के अलावा अन्य लगभग चार लाख रुपये की सामग्री चोरी हुई है।

दुकान में थोक एवं ख़ुदरा सामग्री की बिक्री की जाती थी। इसकी लिखित शिकायत पांडू थाना में की गई है। सूचना पाकर पांडू पुलिस मौके पर पहुंची और अनुसंधान में जुट गई है।

इधर, पांडू के व्यवसायों ने घटना पर नाराजगी व्यक्त की है। साथ ही कहा कि नए थाना भवन में जब से पांडू थाना शिफ्ट हुआ है तब से पांडु बाजार असुरक्षित हो गया है।

पांडू बाजार से थाना काफी दूर होने के कारण चोरों का मनोबल बढ़ गया है। लोगों ने पांडू बाजार को सुरक्षा मुहैया कराने की भी मांग की है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article