Theft of Rs 10.30 lakh from Gramin Bank: पलामू जिले में वनांचल ग्रामीण बैंक (Vananchal Gramin Bank) की बेलवाटिकर शाखा से रविवार की शाम करीब 6:30 बजे चोर 10.30 लाख रुपये लेकर फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने बैंक (Bank) की खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश किया और अलमारी में रखी तिजोरी की चाबी निकालकर तिजोरी से रकम उड़ा दी। चोरी की पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिससे पुलिस को जांच में महत्वपूर्ण सुराग मिल सकते हैं।
एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस
घटना की जानकारी आज सोमवार की सुबह बैंक खोलने पर कर्मचारियों को हुई। उन्होंने देखा कि बैंक के सेफ रूम और खिड़की के ताले टूटे हुए हैं।
पुलिस ने इस मामले में एक युवक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ जारी है। साथ ही, खोजी कुत्तों की मदद से चोरों का सुराग लगाया जा रहा है।
सभी दस्तावेज सुरक्षित
वहीं बैंक की शाखा प्रबंधक सरोज कुमारी (Saroj Kumari) ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा कि लगभग 10 लाख रुपये से अधिक की राशि की चोरी हुई है।
उन्होंने यह भी बताया कि चोरों ने केवल नकदी चुराई है और किसी दस्तावेज़ को नुकसान नहीं पहुँचाया है। इधर घटना के बाद से बैंक का सामान्य कामकाज बाधित हुआ है जिसे आमजनों को भी काफी परेशानी हो रही है।