पलामू में बीस इंच की दीवार तोड़कर चोरी

शनिवार सुबह जगने पर देखा कि घर के अंदर बीस इंच से अधिक मोटी दीवार पर लगभग 2 फीट से अधिक की सेंधमारी कर कमरे में से जेवरात (Jewellery) के अलावे बक्सा तोड़कर चांदी के जेवरात और सिक्के की चोरी कर ली गई है।

News Aroma Media
1 Min Read

Palamu Thieves Broke Wall : छतरपुर थाना क्षेत्र के बाजार स्थित खजूरी निवासी अनिल सिंह (Anil Singh) के मकान में शुक्रवार रात चोरों ने घर की 20 inch की दीवार में सेंधमारी कर करीब 50 हजार रुपए के सामान चोरी कर ली।

इस संबंध में भुक्तभोगी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि वे शुक्रवार की रात घर में सब परिवार के साथ सोए हुए थे। शनिवार सुबह जगने पर देखा कि घर के अंदर बीस इंच से अधिक मोटी दीवार पर लगभग 2 फीट से अधिक की सेंधमारी कर कमरे में से जेवरात (Jewellery) के अलावे बक्सा तोड़कर चांदी के जेवरात और सिक्के की चोरी कर ली गई है।

उन्होंने बताया कि पूर्वजों के द्वारा रखे गए चांदी के सिक्के (Coin) भी चोरों ने चुरा लिए। इस बाबत पीड़ित ने छत्तरपुर थाने में आवेदन देकर मामले में शिकायत दर्ज कराई है।

TAGGED:
Share This Article