Palamu Theft Incident: पिपरा थाना क्षेत्र के दलपतपुर गांव में बुधवार की रात एक साथ तीन घरों में चोरी (Theft) की वारदात हुई, जबकि एक घर में चोरी का असफल प्रयास किया गया।
एक लाख बीस हजार नगद और पांच लाख के गहने चोरी होने की जानकारी दी गई है। मामले में गुरुवार को भुक्तभोगियों ने पिपरा थाना में प्राथमिक दर्ज करने के लिए आवेदन दिया ।
जानकारी के अनुसार गांव के मिथिलेश यादव के घर से नब्बे हजार नगद सहित करीब डेढ़ लाख की जेवरात, मुखदेव यादव के घर से 10 हजार नगद सहित जेवरात, जगदीश यादव के घर से 20 हजार नगद सहित जेवरात, बर्तन एवं अन्य सामान की चोरी हुई है।
जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा
जबकि श्यामदेव यादव के घर चोरी करने गए चोरों की आवाज सुनकर परिजन जग गए। इसके बाद चोर भाग गए।
श्यामदेव यादव का भतीजा महावीर यादव ने बताया कि चोरों की आवाज सुनकर जब हल्ला मचाया तो एक चोर ने भागने के क्रम में ईट चलाया जो मेरे पैर में आकर लगी।
चोरी की घटना के बाद दूसरे दिन पिपरा प्रमुख विक्रांत सिंह यादव, मुखिया पति राजेंद्र यादव, कैलाश यादव, अनिल यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण गांव में पहुंचकर पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी लेते हुए प्रशासन से जल्द चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
वही गांव के बाहर गन्ने के खेत में बक्सा, कपड़े सहित अन्य कागजात बिखरे पड़े हुए मिले। इस संबंध में पिपरा थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह (Amit Kumar Singh) ने कहा कि स्थल पर जाकर मामले की जांच की गयी है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।