पलामू में रसोइया सूरज चन्द्रवंशी पर चाकू से हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

Palamu Crime: पांकी थाना क्षेत्र के आसेहार गांव स्थित माइंस के रसोइया सूरज चन्द्रवंशी (Chef Suraj Chandravanshi) पर चाकू से जानलेवा हमला करने के आरोपित तीनों युवकों को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया है।

गिरफ्तार आरोपितों में नइम खलीफा (30) , खुर्शीद खलीफा उर्फ छोटू (19) दोनों आसेहार पांकी और महफूज खलीफा उर्फ मिथुन (19) शामिल हैं। शुक्रवार को सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

21 अप्रैल की रात्रि में पांकी थाना क्षेत्र के आसेहार स्थित सौरभ स्टोन माइंस में आपसी विवाद को लेकर माइंस के ही कुक सूरज चन्द्रवंशी पिता स्व. सुरेन्द्र चन्द्रवंशी पर चाकू से वार किया गया था।

उसका इलाज पांकी के बाद MRMCH में किया गया। इस संबंध में 22 अप्रैल को पांकी थाना में मामला दर्ज कराया गया था। अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) किया और न्यायिक हिरासत में भेजा।

Share This Article