पलामू में देसी कट्टा के साथ तीन गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

Palamu Arrest: पलामू चैनपुर थाना पुलिस ने एक देसी कट्टा (Desi Katta) के साथ तीन युवकों को बुधवार को गिरफ्तार (Arrest) किया।

उनकी पहचान सेमरा के खरोह टोला के अख्तर अंसारी, मुमताज अंसारी एवं विजय कुमार के रूप में हुई है। गुरूवार को सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। SP रीष्मा रमेशन को मिली गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गयी।

चैनपुर थाना के प्रभारी श्रीराम शर्मा ने गुरूवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सेमरा के खरोह टोला एक Bike पर सवार तीन अपराधी किसी आपराधिक घटना (Criminal Incident) को अंजाम के फिराक में हैं और घूम रहे हैं।

मामले की सूचना वरीय पदाधिकारी को एक टीम गठित कर उक्त जगह पर कार्रवाई की गयी, जहां एक बाइक पर सवार तीन लोगों को देखा गया। तीनों की जांच करने पर एक के पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया है।

Share This Article