CPI and BSP Leaders reached Palamu Collectorate: पलामू लोकसभा क्षेत्र (Palamu Lok Sabha Constituency) के लिए पांचवें दिन मंगलवार को तीन नामांकन हुए।
बहुजन समाज पार्टी से पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party of India) से अभय कुमार भुइयां के अलावा एक अन्य ने नामांकन किया।
समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में तीनों उम्मीदवारों ने निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन के समक्ष पर्चे दाखिल किए। इससे पहले तीनों उम्मीदवारों ने शहर के अलग-अलग इलाकों से रैली निकालकर समाहरणालय पहुंचे।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party of India) के उम्मीदवार अभय नामांकन दाखिल करने से पहले पांकी रोड बारालोटा बुढ़वा शिव मंदिर से रैली निकाली।
गाजे-बाजे के साथ और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ अभय समाहरणालय पहुंचे। इस दौरान जमकर नारेबाजी की गयी।
बसपा उम्मीदवार की ओर से साहित्य समाज चौक के समीप से जुलूस निकाला गया। बड़ी संख्या में बसपा नेता एवं कार्यकर्ता झंडा बैनर के साथ समाहरणालय पहुंचे।
नामांकन कार्यक्रम में भाकपा के राष्ट्रीय सचिव डॉ भालचंद कांगो, राज्य सचिव महेंद्र पाठक, रांची कार्यालय सचिव अजय सिंह, प्रमोद साहू विशेष रूप से पहुंचे थे। नामांकन रैली का नेतृत्व BJP जिला सचिव रुचिर कुमार तिवारी, जितेंद्र सिंह, उमेश सिंह चेरो कर रहे थे।
उल्लेखनीय है कि नामांकन का आज पांचवां दिन था। 25 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किया जाएगा। 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी जबकि 29 अप्रैल तक उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकते हैं। अब तक 10 नामांकन फॉर्म बिके हैं। पांचवें दिन बहुजन मुक्ति पार्टी (Bahujan Mukti Party) से रामबचन राम ने नामांकन फार्म खरीदा।