मेदिनीनगर: जिले में तीन मजदूर की 80 फीट की ऊंचाई से जमीन पर गिरने से मौत हो गई है। इस हादसे में बुरी तरह घायल मजदूरों की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई।
महुआडांड़ में पेयजल आपूर्ति विभाग की ओर से शहरी पेयजल आपूर्ति योजना के तहत इस पानी टंकी का निर्माण कराया जा रहा है।
तीनों मजदूर लोहे की सीढ़ी को टंकी के ऊपर चढ़ा रहे थे और इसी दौरान टंकी की रेलिंग टूट गई।
मेराम ग्राम में बन रहे पानी टंकी से शनिवार को नीचे गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई।
टंकी का निर्माण पेयजल आपूर्ति विभाग द्वारा शहरी पेयजल आपूर्ति योजना के तहत किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना दोपहर करीब साढ़े बारह बजे हुई। हालांकि शाम 6 बजे तक विभाग के कार्यपालक अभियंता को इसकी जानकारी नहीं थी।
हादसे की सूचना मिलने पर एसडीओ घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों से घटना की जानकारी ली।
साथ ही मजदूरों को सरकारी प्रवाधान के तहत मुआवजा देने की बात कही। मृत मजदूरों में नूर हसन (36), मनीर अंसारी (42) एवं फुलकाद (30) शामिल हैं। तीनों धनबाद के संज्ञा टांड़ के रहनेवाले थे।