चलते-चलते आपस में अचानक टकरा गईं दो बाइक, तीन लोग गंभीर रूप से घायल…

Central Desk
1 Min Read

Palamu Road Accident: बुधवार कै पलामू (Palamu ) के पाटन प्रखंड के लोईगा मुख्य पथ पर दो मोटरसाइकिलों में टक्कर हो गई। उन पर सवार तीन लोग घायल हो गए। तीनों घायलों का इलाज मेदनीनगर (Medininagar) में हो रहा है।

लोईगा गांव (Loiga Village) निवासी ललन यादव के 20 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र यादव को गंभीर चोट लगी है। दो अन्य घायल रोहन कुमार (20 वर्ष) व दीपू कुमार (20 वर्ष) की हालत भी गंभीर है।

किशनपुर के ओपी प्रभारी कुमार नीरज व मुखिया रंजीत कुमार यादव को घटना की सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे। इसके बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए Ambulances से मेदिनीनगर भेजा गया।

Share This Article