पलामू: जिले की तरहसी पुलिस (Tarsi Police) ने सेलारी पंचायत भवन के समीप शिव मंदिर के सामने से दो अपराधियों को पिस्तौल और गोली (Pistol and Bullet) के साथ गिरफ्तार किया है।
दोनों लूटपाट करने के इरादे से अवैध पिस्तौल के साथ घूम रहे थे। उनकी पहचान तरहसी के छकनाडीह गांव निवासी करण सिंह उर्फ सूरज सिंह एवं सौरव कुमार पासवान (Saurav Kumar Paswan) के रूप में हुई है।
सौरव के पास से दो गोली बरामद की गई
लेस्लीगंज के SDPO आलोक कुमार टूटी (SDPO Alok Kumar Tuti) ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार संध्या दोनों अपराधी हथियार दिखाकर लगातार लोगों को डरा धमका रहे थे।
साथ ही लूट के इरादे से सेलारी पंचायत भवन के समीप शिव मंदिर के सामने जुटे हुए थे। उन्होंने बताया कि करण सिंह उर्फ सूरज सिंह के खिलाफ शहर थाना में मामला दर्ज है। करण उर्फ सूरज के पास से एक देसी पिस्तौल और दो गोली जबकि सौरव के पास से दो गोली बरामद की गई है।