पलामू में दो लोगों ने की आत्महत्या

Central Desk
1 Min Read

पलामू: जिले के नौडीहा बाजार और हरिहरगंज थाना क्षेत्र में दो लोगों के खुदकुशी करने का मामला प्रकाश में आया है।

पहली घटना नौडीहा बाजार के खरडीहा गांव स्थित एक झाड़ी से एक युवक की फंदे से लटकता शव मिला।

युवक की शिनाख्त बबन भुइयां के रूप में की गयी है। युवक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।

दूसरी घटना हरिहरगंज थाना क्षेत्र के पथरा ओपी के डुबरीडीह गांव में हुई। यहां कमलेश यादव की पत्नी उर्मिला देवी (23) का शव खपरैल मकान की छत में साड़ी के फंदे से लटकता मिला।

सूचना मिलने पर नौडीहा थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

थाना प्रभारी ने मौके पर स्थानीय लोगों से पूछताछ की। थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Share This Article