पलामू : जिले के पिपरा प्रखंड के स्तरोन्नत उच्च विद्यालय (Advanced High School) भवन के समीप गुरुवार अपराह्न 2:20 बजे आकाशीय बिजली गिरने से 7 छात्राएं बेहोश (Girl Students Unconscious Due to lightning) हो गयी जबकि कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण (Electronic Equipment) जल गये।
इस संबंध में प्रधानाध्यापक अनुपमा ज्योति (Anupama Jyoti) ने बताया कि दोपहर में तेज बारिश होने लगी। उस समय स्मार्ट क्लास में दसवीं की कई छात्राएं पढ़ रही थी।
छात्राओं को अभिभावकों के साथ घर भेज दिया गया
तभी विद्यालय भवन के पास वज्रपात हुआ, जिससे स्मार्ट क्लास में पढ़ रही सिम्पल कुमारी, लक्की कुमारी, सोनाली कुमारी, चांदनी कुमारी सहित 7 छात्राएं बेहोश हो गयीं। इससे विद्यालय में अफरा-तफरी मच गयी।
उन्होंने बताया कि बेहोश हुई छात्राओं का प्राथमिक उपचार कराया गया। लगभग आधे घंटे के बाद सभी को होश आया।
सभी छात्राओं को उनके अभिभावकों के साथ घर भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि वज्रपात के कारण मोटर पंप, पंखा, वायरिंग तार, कंप्यूटर, प्रोजेक्टर सहित कई उपकरण जल गए। उन्होंने बताया कि विद्यालय भवन (School Building) पर तड़ित चालक लगाया गया था, जो कुछ वर्ष पहले चोरी हो गया।