मृत हवलदार अवधेश कुमार शर्मा की पत्नी को मिला 10 लाख रुपए का चेक, 2014 के लोकसभा चुनाव में…

लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान चाईबासा जिला पुलिस बल के हवलदार अवधेश कुमार शर्मा की प्रतिनियुक्ति निर्वाचन कार्यों के सम्पादन हेतु पलामू जिला में की गयी थी

News Aroma Media
1 Min Read

Palamu Avadhesh Kumar Sharma Wife: लोकसभा चुनाव 2014 में ड्यूटी के दौरान मृत हवलदार अवधेश कुमार शर्मा की आश्रित पत्नी उर्मिला देवी को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन (Shashi Ranjan) ने 10 लाख रुपए का चेक सौंपा।

मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग, झारखंड, रांची के स्तर से प्राप्त स्वीकार आदेश के आलोक में एकमुश्त अनुग्रह क्षतिपूर्ति अनुदान के रूप में उर्मिला देवी को दस लाख रूपए का चेक गुरूवार को दिया गया।

प्रतिनियुक्ति अवधि के दौरान हो गयी थी अवधेश शर्मा की मृत्यु

लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान चाईबासा जिला पुलिस बल के हवलदार अवधेश कुमार शर्मा (Havaldar Awadhesh Kumar Sharma) की प्रतिनियुक्ति निर्वाचन कार्यों के सम्पादन हेतु पलामू जिला में की गयी थी।

चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्ति अवधि के दौरान अवधेश शर्मा की मृत्यु हो गयी थी, जिसके फलस्वरूप स्व. शर्मा की आश्रित पत्नी उर्मिला देवी को वित्त विभागीय प्रावधान के अनुसार अनुग्रह अनुदान क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान चेक के माध्यम से किया गया।

Share This Article