पलामू : जिले के नावा जयपुर थाना क्षेत्र के रूदीडीह आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका के रिक्त पद पर चयन (Selection On the Vacant Post Maid) के दौरान बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अनिता कुमारी एवं पर्यवेक्षिका सुनीता कुमारी (Sunita Kumari) पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाकर हमला बोला गया।
उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ डाले गए। ग्रामीणों के विरोध के बीच किसी तरह SDPO और पर्यवेक्षिका जान बचाकर मौके से भागी। मामला थाना पहुंच गया है।
चयन प्रक्रिया में मनमानी बरती गई
SDPO ने शुक्रवार की शाम ग्रामीणों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने के लिए थाना में आवेदन दिया गया है।
SDPO का कहना है कि नियमानुसार सेविका का चयन (Maid Selection) किया जा रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने मनमानी बरतने का आरोप लगाया। घेराव किया कर जानलेवा हमला करने की कोशिश की।
किसी तरह कार में छिपकर भागी। इधर ग्रामीणों का कहना है कि लाभुक क्षेत्र से बाहर जाकर सोनी देवी के नाम पर सेविका चयन (Maid Selection) की प्रक्रिया पूरी की गई। चयन प्रक्रिया में मनमानी बरती गई। दूसरे क्षेत्र की महिला उनके आंगनबाड़ी केन्द्र की सेविका कैसे बन सकती है।