इस प्रखंड के साथ गांव में घर-घर पहुंचना था पाइप लाइन से पानी, किसी भी गांव में…

जिले की पांकी प्रखंड की सात पंचायतों के 48 गांव में ग्रामीण जल आपूर्ति योजना (Rural Water Supply Scheme) के तहत आधा अरब की लागत से नल-जल योजना के तहत घर-घर पाइपलाइन पानी पहुंचाना था, लेकिन किसी गांव में सुचारू रूप से पानी नहीं पहुंचा, जहां पहुंचा भी है, वहां Pipe Leakage के कारण सड़क पर पानी का बहाव हो रहा है। योजना में भारी अनिमियतता देखी गई।

Central Desk
2 Min Read

Palamu Water Supply Problem: जिले की पांकी प्रखंड की सात पंचायतों के 48 गांव में ग्रामीण जल आपूर्ति योजना (Rural Water Supply Scheme) के तहत आधा अरब की लागत से नल-जल योजना के तहत घर-घर पाइपलाइन पानी पहुंचाना था, लेकिन किसी गांव में सुचारू रूप से पानी नहीं पहुंचा, जहां पहुंचा भी है, वहां Pipe Leakage के कारण सड़क पर पानी का बहाव हो रहा है। योजना में भारी अनिमियतता देखी गई।

इसे लेकर एक फरवरी से BJP माले नेता अनशन पर बैठे थे। तीसरे दिन उनका अनशन समाप्त हुआ। PHED के कार्यपालक अभियंता ने जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया।

अनशन स्थल पर एक घंटे तक वार्ता हुई। सहमति बनने पर तीनों अनशनकारियों को जूस पिलाकर पदाधिकारियों द्वारा आश्वासन देकर अनशन तोड़वाया गया। सात दिन के अंदर जांच कमिटी बनाकर जांच करने, जांच कमिटी में जिला परिषद के प्रतिनिधि भी शामिल रहेंगे, जांच के उपरांत सभी गड़बड़ियों को ठीक किया जाएगा और 28 फरवरी तक 48 गांव के सभी घरों तक पानी पहुंचाया जाएगा।

वहीं सात सूत्री मांग पत्र भी जिला परिषद (District Council) सदस्य द्वारा पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री के नाम सौंपा गया।

पूरे प्रखंड में भारी आक्रोश

पांकी मध्य जिला परिषद खुशबू कुमारी, किसान महासभा के जिला उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, RYA के जिला अध्यक्ष इजहार अनशन पर बैठे थे। कार्यक्रम में प्रतिदिन सैकड़ों लोग शामिल हो रहे थे।लोगों का समर्थन भी मिल रहा था। धीरे-धीरे पूरे प्रखंड में भारी आक्रोश देखा जा रहा था। तीसरे दिन BJP माले ने पांकी बंद की घोषणा कर दी थी, जिसकी तैयारी में आज शाम से सैकड़ो की संख्या में छात्र नौजवान मशाल जुलूस निकालने वाले थे, लेकिन तीसरे दिन दोपहर करीब 1 बजे आन्दोलन को समाप्त करा दिया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article