मेदिनीनगर: जिले में टीकाकरण का कार्य जोर-शोर से चल रहा है। इसी कड़ी में अधीक-से-अधिक लोगों को टीकाकरण किये जाने के निमित दुर्गा पूजा पंडाल परिसर में भी टीकाकरण की व्यवस्था की गई है।
मेदिनीनगर के छह पूजा पंडाल में बुधवार को कोविड टीकाकरण का कैम्प लगाया जायेगा।
इन पूजा पंडालों में मां शेरावाली क्लब बाईपास रोड, बिजली ऑफिस के पास, अघोर आश्रम पूजा पंडाल, बैरिया चौक जीनियस क्लब, रेडमा ठाकुरबाड़ी, नव युवक संघ, बेलवाटिकर चौक और साहित्य समाज चौक स्थित सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के पूजा पंडाल में कोविड टीकाकरण होगा।
इन टीकाकरण केन्द्रों पर सुबह 10 बजे से शाम के चार बजे तक टीका लिया जा सकेगा। मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के पूजा पंडालों में गुरुवार को भी कैम्प लगेगा।
सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार ने पलामू के सभी लोगों से आग्रह किया है कि वैश्विक महामारी कोविड की संक्रमण को ध्यान में रखते हुए टीका अवश्य लें, मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
उन्होंने कहा कि आम दिनों की तरह अन्य सभी टीकाकरण केंद्र जो पूर्व में बनाये गए हैं, वहां भी निर्बाधरूप से टीकाकरण का कार्य किया जायेगा।
पूजा पंडालों के प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों को टीकाकरण कार्य में लगाया गया है।
उपायुक्त शशि रंजन ने पलामूवासियों से अपील की है कि पूजा पंडाल आने वाले ऐसे श्रद्धालु जिन्होंने अबतक कोविड संक्रमण से बचाव के लिए टीका नहीं लिया है, वे इन टीकाकरण केन्द्रों पर पहुंचकर अवश्य टीका लगवाना सुनिश्चित करें, ताकि अपने एवं अपने परिवारजनों, समाज एवं जिले को कोविड संक्रमण से बचाव कर सकें।