पलामू में अज्ञात वाहन ने युवक को रौंदा, मौत

मेदिनीनगर के राजा मेदिनी राय मेडिकल एंड कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

पलामू: सतबरवा थाना क्षेत्र के ताबर गांव में NH-75 पर अज्ञात वाहन के कुचलने से ताबर गांव के ही 25 वर्षीय युवक पंकज सिंह की मौत (Pankaj Singh’s Death) हो गई।

सतबरवा थाना पुलिस ने बुधवार को क्षत-विक्षत स्थिति में शव (Dead Body) बरामद किया। मेदिनीनगर के राजा मेदिनी राय मेडिकल एंड कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया।

सूचना के बाद अपने ससुराल पहुंची

मृतक के भाई पप्पू ने बताया कि उसका छोटा भाई ताबर स्थित आदिवासी टोला (Tribal Group) के पुराने घर से नए घर रांची रोड पर आ रहा था, जहां पर वह छोटी दुकान भी चलाता है।

रात में लौटने के दौरान सड़क पार करते वक्त रांची की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे रौंद दिया। युवक की पत्नी रिंकी देवी घटना के वक्त अपने मायके सदर मेदिनीनगर थाना क्षेत्र के चियांकी गांव के दूधमटिया टोला गई हुई थी। सूचना के बाद अपने ससुराल पहुंची।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply