Young Man Shot in Broad daylight in Palamu: पलामू जिले के मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के मुस्लिम नगर स्थित कसाई मोहल्ला में आज सुबह एक युवक को दो बदमाशों ने गोली मार दी। घायल युवक की पहचान सद्दाम कुरैशी (Saddam Qureshi) (28) के रूप में हुई है।
इधर दिनदहाड़े गोलीबारी (Firing) की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
क्या है पूरा मामला?
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 9 बजे काले अपाचे बाइक पर आए दो बदमाशों ने सद्दाम कुरैशी पर उस समय गोली चलाई जब वह अपनी बेटी को घर के बाहर खेला रहे थे।
गोली उनके बाएं कंधे में लगी। बताया जा रहा है कि घटना पहाड़ी मोहल्ला स्थित एक विवादित जमीन को लेकर हुई। सद्दाम उस जमीन को खरीदना चाहते थे, जिसे सदर सलीम ने कब्जे में लिया हुआ था।
परिजनों का कहना है कि कुछ दिन पहले सद्दाम को इस जमीन को लेकर धमकी भी दी गई थी।
घायल सद्दाम को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनके कंधे से गोली निकाल दी। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।