पलामू के नए DC ने समाहरणालय के कार्यालयों का किया निरीक्षण

उपायुक्त ने कार्यरत सभी कार्यालयों के बारे में जानकारी लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों-कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये

News Aroma Media
2 Min Read

पलामू: जिले के नए उपायुक्त शशि रंजन (Shashi Ranjan) ने शुक्रवार को समाहरणालय में स्थित विभिन्न विभागों के कार्यालयों का भ्रमण (Office Tour) किया।

इस दौरान उन्होंने Block A और C के सभी कार्यालयों का निरीक्षण (Inspection of Offices) किया। उपायुक्त ने कार्यरत सभी कार्यालयों के बारे में जानकारी लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों-कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने बारी-बारी से सभी कार्यालयों में पहुंचकर कार्यों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने संबंधित कार्यालय में कार्यरत प्रधान लिपिक एवं अन्य कर्मियों से निष्पादित किए जाने वाले कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

प्रत्येक कार्यालय प्रधान से बात करते हुए उपायुक्त ने मैन पावर की उपलब्धता, कार्य का बंटवारा और कार्य निष्पादन में किसी तरह की समस्या तो नहीं आ रही है, इसके बारे में भी जाना।

पलामू के नए DC ने समाहरणालय के कार्यालयों का किया निरीक्षण-The new DC of Palamu inspected the offices of the Collectorate

- Advertisement -
sikkim-ad

अभिलेखों को सुरक्षित रखने की बात कही

उपायुक्त ने विभिन्न कार्यालयों द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में कार्यालय प्रधान और कर्मियों से संक्षिप्त चर्चा करते हुए कहा कि जो भी कार्य हैं उनका ससमय निष्पादन करें।

पलामू के नए DC ने समाहरणालय के कार्यालयों का किया निरीक्षण-The new DC of Palamu inspected the offices of the Collectorate

साथ ही उन्होंने संचिकाओं को बेहतर व व्यवस्थित ढंग से रखने पर बल दिया। उन्होंने पुराने अभिलेखों को सुरक्षित (Records Save) रखने की बात कही। उन्होंने ब्लॉक सी में गंदगी देख नाराजगी प्रकट करते हुए विशेष साफ-सफाई कराए जाने के लिए संबंधितों को निर्देश दिया।

इस मौके पर कार्यालय अधीक्षक मो शकील सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article