पलामू के नए उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने किया पदभार ग्रहण

Central Desk
1 Min Read

मेदिनीनगर: पलामू के 103वें उपायुक्त के रूप में आंजनेयुलू दोड्डे (Anjaneyulu Dodde) ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने शशि रंजन की जगह ली है। पदभार सौंपने के पश्चात निवर्तमान उपायुक्त रंजन ने उन्हें शुभकामनाएं दी।

पलामू के नये उपायुक्त दोड्डे ने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का बेहतर प्रयास होगा।

आंजनेयुलू दोड्डे ने जिले में संचालित योजनाओं की जानकारी ली

उन्होंने कहा कि जिले में संचालित विकासात्मक योजनाओं (Driven Developmental Plans) विशेषकर ग्रामीण विकास की योजनाओं को सफलतापूर्वक संचालित रखना और उसे ससमय पूर्ण करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।

पदभार ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने जिले के सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और जिले में संचालित योजनाओं (Driven Plans) की जानकारी ली।

Share This Article