पलामू/सिमडेगा: झारखंड के दो जिलों में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में 10 लोग घायल हो गए। घटनाें सोमवार देर रात की हैं।
पहली घटना पलामू जिले के हरिहरगंज प्रखंड के शहरी क्षेत्र में NH-98 पर हुई। वहां दो वाहनों के बीच टक्कर में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
दूसरी घटना में सिमडेगा में कोलेबिरा के पास ओडिशा से गुमला जा रही कार पेड़ से टकरा गई। इसमें ओडिशा के बड़बिल के रहने वाले पांच युवक घायल हो गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा।
पलामू के हरिहरगंज प्रखंड के शहरी क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में घायल हुए लोगों को तत्काल इलाज के लिए हरिहरगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
बताया जाता है कि बैलोदर मोड़ पर सड़क के किनारे एक हाईवा खड़ा था। रात में एक ऑटो ने पीछे से हाईवा में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे में ऑटो चालक सहित उस पर सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । घायलों में हरिहरगंज थाना क्षेत्र के घाघरा गांव निवासी सुरेंद्र भुइयां, कईल भुइयां, मुनी देवी किरण देवी और सनोज भुइयां के रूप में हुई है।
वहीं दूसरी ओर कोलेबिरा थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में घायल पांच युवकों को कोलेबिरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
घायलों में मो एजाज, मो शमशाद, मो अरशद, मो राजा एवं रिजू शामिल हैं। घायलों ने बताया कि सभी लोग बारात में गुमला जा रहे थे। इसी दौरान कोलेबिरा बीएसएनएल एक्सचेंज के समीप कार असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई।