फिलिस्तीनी PM ने दिया इस्तीफा, राष्ट्रपति महमूद अब्बास…

Central Desk
1 Min Read

Palestinian PM Resigns: फिलिस्तीनी PM मोहम्मद शतायेह ने सोमवार को कहा कि उन्होंने अपनी सरकार का इस्तीफा राष्ट्रपति महमूद अब्बास को सौंप दिया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ (Xinhua) की रिपोर्ट के अनुसार रामल्लाह में आयोजित साप्ताहिक कैबिनेट बैठक में शतायेह ने कहा, “इस्तीफा देने का निर्णय गाजा पट्टी, West Bankऔर यरूशलेम में फैले तनाव को लेकर लिया गया।”

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में काम किया।

शतायेह की सरकार का गठन अप्रैल 2019 में राष्ट्रपति के आदेश से किया गया था और इसे Palestinian सुलह और चुनाव की तैयारी का काम सौंपा गया था।

Share This Article