आंतरिक विभाजन को खत्म करने के हमास के पत्र का फिलिस्तीनी राष्ट्रपति ने किया स्वागत

News Aroma Media
#image_title

रामल्ला: फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने आंतरिक विभाजन को खत्म करने और क्षेत्रों में आम चुनाव आयोजित कराने के इस्लामिक हमास मूवमेंट के पत्र का स्वागत किया है।

फिलिस्तीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएफए ने शनिवार को एक आधिकारिक बयान में कहा कि अब्बास ने विभाजन को खत्म करने, साझेदारी करने और राष्ट्रीय एकता को लेकर हमास द्वारा भेजे गए पत्र का स्वागत किया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट में कहा गया है कि अब्बास ने फिलिस्तीनी केंद्रीय चुनाव आयोग के अध्यक्ष हाना नासर को आमंत्रित करने का फैसला किया, ताकि उनसे चुनाव कराने से संबंधित जरूरी प्रक्रियाओं पर चर्चा की जा सके।

हमास के पोलित ब्यूरो प्रमुख इस्माइल हन्नीह ने फतह मूवमेंट के सेंट्रल कमेटी के सदस्य जिब्रिल राजौब के जरिये अब्बास को संबोधित करते हुए एक पत्र लिखा था।

रिपोर्ट में कहा गया है, पत्र पढ़ने के बाद राष्ट्रपति अब्बास ने राजौब को निर्देश दिए कि वे हमास को हमारे रुख के बारे में बतायें।

साथ ही कहा कि फतह मूवमेंट फिलिस्तीनी साझेदारी और राष्ट्रीय एकता के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है।

हमास का यह पत्र मिस्र, जॉर्डन, कतर, तुर्की और रूस के प्रयासों का परिणाम है जो उन्हें एक समझौते पर पहुंचाने के लिए काम कर रहे थे।