गुमला में देसी कट्टा के साथ तीन गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

Three Arrested with Country Made Pistol: पालकोट थाना पुलिस ने लूटपाट (Looting) की घटना को अंजाम देने से पहले ही तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपितों में खूंटी जिले के मुरहू थाना (Murhu Police Station) क्षेत्र स्थित कोड़ाकेल निवासी अमरजीत कुमार महतो, पालकोट थाना क्षेत्र के बादल साहू और सौरभ कंसाली शामिल हैं।

आरोपितों के पास से एक देसी कट्टा (Desi Katta), दो गोली और एक बाइक पुलिस ने बरामद किया है।

गुमला पुलिस ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि SP को देर रात सूचना मिली थी कि पालकोट थाना क्षेत्र के पालकोट स्वास्थ्य केंद्र के पास तीन लड़के हथियार से लैस होकर होली पर्व के अवसर पर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए हैं।

सूचना पर पालकोट थाना पुलिस ने तीनों को दबोच लिया। आरोपितों के खिलाफ पालकोट थाना (कांड सं-17/24) में Arms Act के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article