Panchayat-3 Releasing Date : पंचायत के दो मजेदार सीजन देखने के बाद ‘पंचायत-3’ (Panchayat-3) का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक खुशखबरी है।
दरअसल Amazon Prime Video ने बड़े ही लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार वेब सीरीज (Web Series) की रिलीज डेट (Release Date) अनाउंस कर दी है।
अमेजन प्राइम वीडियो ने Social Media पर पोस्ट शेयर कर बताया कि ‘पंचायत-3’ इसी महीने रिलीज (Release) होगी।
‘पंचायत’ का तीसरा सीजन 28 मई को OTTपर दस्तक देने वाला है। लेकिन रिलीजिंग डेट (Releasing Date) सुनने के बाद जहां फैंस बेहद ही खुश है तो वहीं कुछ फैंस नाराज भी है।
क्यों नाराज हुए फैंस
अमेजन प्राइम वीडियो ने रिलीज डेट अनाउंस करते हुए लिखा, ‘आपने लॉकी हटाई, हमने आपका इनाम अनलॉक कर दिया! ‘पंचायत-3’ 28 मई के दिन अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाला है।’
इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लोग ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur) के बारे में सवाल कर रहे हैं। दरअसल, उन्हें लग रहा है कि ‘पंचायत-3’ की वजह से ‘मिर्जापुर’ और लेट से रिलीज होगी।
फैंस को मिर्जापुर-3 का बेसब्री से इंतजार
एक यूजर ने लिखा, ‘मिर्जापुर को बहुत समय हो गया, पहले उसे रिलीज कर देते।’
दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इसका मतलब अब 10 साल और इंतजार करना पड़ेगा मिर्जापुर के लिए।’
तीसरे यूजर ने लिखा, ‘अब ये बताओ मिर्जापुर-3 कब आ रही है?’
चौथे यूजर ने लिखा, ‘अरे पंचायत किसे देखनी है। आप तो मिर्जापुर का अपडेट दो।’
पांचवें यूजर ने लिखा, ‘मिर्जापुर की तारीख निकलवाने के लिए अब पंचायत बैठेगी क्या?’
आखिर कब रिलीज होगी ‘मिर्जापुर-3’
‘मिर्जापुर’ का पहला सीजन साल 2018 में आया था। वहीं दूसरे सीजन ने साल 2020 में दस्तक दी थी।
ऐसे में ‘मिर्जापुर’ के फैंस साल 2022 से तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं।
लोगों को उम्मीद थी कि अमेजन प्राइम वीडियो मई में ‘मिर्जापुर-3’ (Mirzapur-3) रिलीज करेगा, हालांकि OTT प्लेटफॉर्म ने ‘पंचायत-3’ को पहले रिलीज करने का फैसला लिया।
यही कारण है कि लोग भड़के हुए हैं। कहा जा रहा है कि अब अमेजन प्राइम वीडियो आईपीएल 2024 के खत्म होने के बाद ही ‘मिर्जापुर-3’ की रिलीज डेट अनाउंस करेगा।