रांची: पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए मंगलवार को नामांकन करने की प्रक्रिया थम गई। रांची के ओरमांझी, अनगड़ा, नामकुम और सिल्ली प्रखंड में कुल 2246 प्रत्याशियों ने नामांकन किया।
जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया और ग्राम पंचायत सदस्य के पद के लिए उम्मीदवारों ने नामांकन कराया है। ओरमांझी में पंचायत समिति सदस्य के लिए 74, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 312, मुखिया के लिए 98 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है।
अनगड़ा में मुखिया के लिए 121, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 362, पंचायत समिति सदस्य के लिए 78 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है। नामकुम में ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 424 ,मुखिया के लिए 98 और पंचायत समिति सदस्य के लिए 91 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है।
सिल्ली में ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 350, मुखिया के लिए 96 पंचायत समिति सदस्य के लिए 64 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है।जिला परिषद सदस्य के लिए ओरमांझी में 26, अनगड़ा में 07, नामकुम में 28 और सिल्ली में 17 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है। नामांकन निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी चार और पांच मई को होग। प्रत्याशी छह और सात मई तक अपना नाम वापस ले सकते हैं।