रांची : झारखंड विधान सभा में गुरुवार को राज्य के संसदीय कार्य एवं ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि पंचायत चुनाव मई जून के बाद होगी।
आजसू विधायक लंबोदर महतो के सवाल पर मंत्री ने कहा है कि पंचायत चुनाव कराने की तैयारी चल रही है।
पंचायत चुनाव से पहले पंचायतों की परिसीमन, मतदाता सूची के पुनरीक्षण व प्रकाशन की प्रकिया चल रही है।
यह काम मई-जून माह में पूरे कर लिये जायेंगे। इसके बाद पंचायत चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरु कर दी जायेगी।
उल्लेखनीय है कि झारखंड में पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। कोरोना संकट के कारण पंचायत चुनाव समय पर नहीं हो पाया है।
आजसू विधायक लंबोदर महतो ने विधानसभा में सरकार से पूछा था कि पंचायत चुनाव कब तक कराया जायेगा।