हजारीबाग: बरकट्ठा प्रखंड के एक पंचायत सेवक उदित नारायण बर्मन को एसीबी की टीम ने शुक्रवार को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
टीम ने प्रखंड कार्यालय परिसर के पीछे लाभुक से पैसा ले रहा था, तभी गिरफ्तार कर लिया।
पंचायत सेवक ने प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर चुगलामो पंचायत निवासी अजय चौधरी से पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।
शिकायत के सत्यापन के बाद टीम ने उसकी गिरफ्तारी का जाल बिछाया। लाभुक निर्धारित समय के अनुसार उसके किराए के आवास पर पैसा लेकर पहुंचे।
पैसा हाथ में लेते ही टीम ने उसे घर लिया। पुष्टि के लिए पैसा पकड़ने के बाद उसका हाथ पानी में डलवाया गया। हाथ डालते ही पानी का रंग गुलाबी हो गया। टीम उसे गिरफ्तार कर हजारीबाग ले गई।