Panchayati Raj Director Nisha Oraon Allegation: पंचायती राज विभाग (Panchayati Raj Department) की निदेशक निशा उरांव पर निविदा को लटकाये रखने का आरोप लगा है।
उन पर आरोप लगाया गया है कि वह मैन पावर की निविदा को 14 महीने से अनावश्यक टाल रही हैं। निशा उरांव पर यह आरोप RTI Activist और सामाजिक कार्यकर्ता सर्वेश कुमार सिंह ने लगाया है।
सर्वेश कुमार सिंह ने इसे लेकर मुख्यमंत्री Champai Soren को पत्र लिखा है। सर्वेश ने अपने पत्र में कहा है कि पंचायती राज विभाग ने मैन पावर प्रोवाइड करानेवाली एजेंसी के चयन के लिए पिछले साल, यानी 2023 के जनवरी महीने में निविदा निकाली थी।
उस वक्त विभाग को मन मुताबिक एजेंसी नहीं मिली और यह निविदा रद्द कर दी गयी। उसके बाद अक्टूबर 2023 में फिर निविदा निकाली गयी, लेकिन यह निविदा भी अभी तक निष्पादित नहीं हुई है।
सर्वेश सिंह ने आरोप लगाया है कि कहा कि विभागीय मंत्री के मनपसंद लोगों का चयन नहीं हो पाने के कारण निविदा का निष्पादन होने में देर हो रही है। अगर यह निविदा निष्पादित हो जाती, तो 1500 बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मिल चुका होता।
सर्वेश ने CM को लिखे पत्र में कहा है कि जो निविदा तीन महीने में निष्पादित हो जानी चाहिए थी, उसे पंचायती राज विभाग की निदेशक निशा उरांव 14 महीने में भी निष्पादित नहीं करवा पायी हैं।
सर्वेश ने CM Champai Soren से आग्रह किया है कि जब निशा उरांव एक निविदा निष्पादित करवाने में सक्षम नहीं हैं, तो उनकी सेवा तत्काल कार्मिक विभाग को वापस कर दी जाये।