बोकारो: सिटी थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर 1/C आवास संख्या 483 में पंचायती राज अधिकारी ने आत्महत्या (Bokaro Raj Adhikari Suicide) कर ली। पंचायती राज अधिकारी ने फंदे से लटक कर जान दी।
शुक्रवार सुबह Morning Walk (मॉर्निंग वॉक) करने के बाद जब उनकी पत्नी घर आईं तो पति को फंदे पर लटका हुआ देखा। आनन-फानन में उन्हें फंदे से उतारा गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
पंचायती राज अधिकारी DC ऑफिस में कार्यरत थे। सूचना मिलने के बाद बोकारो पुलिस (Bokaro Police) घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।