मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए 31 जनवरी, 2021 तक महामारी एक्ट जारी रखने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है।
‘मिशन बिगन अगेन’ के तहत सूबे में कोरोना प्रतिबंधित क्षेत्र के बाहर हर तरह की गतिविधियां शुरू रखी जाएंगी।
मुख्य सचिव संजय कुमार के अनुसार महाराष्ट्र में यूरोपीय देशों से आए कई यात्री कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं।
हालांकि इन यात्रियों में नए कोरोना का लक्षण नहीं पाया गया है।
सूबे में कोरोना मरीजों की संख्या नियंत्रण में है लेकिन अभी भी कोरोना मरीज मिल रहे हैं।
इसी वजह से राज्य में 31 जनवरी, 2021 तक महामारी एक्ट को पूर्ववत जारी रखे जाने का निर्णय लिया गया है।
इसके तहत कोरोना प्रतिबंधित क्षेत्रों में कोरोना नियमों का पालन करना अनिवार्य कर दिया गया है।
मिशन बिगन अगेन के तहत जिन क्षेत्रों में छूट दी गई है, वहां भी कोरोना के नियमों का पालन अनिवार्य किया गया है।
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि महाराष्ट्र में यूरोपीय देशों में पाए गए नए कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं।
इसी तरह राज्य में नागरिकों के संयम की वजह से कोरोना नियंत्रण में है।
स्वास्थ्य मंत्री ने आम नागरिकों से इसी तरह संयम रखते हुए कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की है।