नाले में पलट गई पांडू के BDO की गाड़ी, 3 जख्मी, ड्राइवर की हालत गंभीर

News Aroma Media
1 Min Read

पलामू: सोमवार को पांडू के ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर यानी प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) की गाड़ी असंतुलित होकर नाला में पलटी गई। गाड़ी की स्पीड ज्यादा थी।

हादसे के बाद इसके परखच्चे उड़ गए।

यह हादसा नावाजयपुर थाना (Navajaipur Police Station) क्षेत्र अंतर्गत पाटन पदुमा मुख्य सड़क पर स्थित घोरी घाट बाजार मोड़ पर हुआ। गाड़ी में 3 लोग सवार थे।

गाड़ी के ड्राइवर की हालत गंभीर

ग्रामीणों का कहना था कि तीनों लोग नशे की हालत में थे।

उधर, पाटन थाना (Patan Police Station) प्रभारी गुलशन कुमार ने ग्रामीणों की बात को गलत बताया।

- Advertisement -
sikkim-ad

गुलशन कुमार ने बताया कि सभी को इलाज के लिए MMCS अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जाता है कि हादसे में पांडू BDO सहित 3 लोग घायल हो गए। प्रखंड के नाजिर गोविंद सिंह गाड़ी चला रहे थे।

उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पांडू BDO और एक अन्य को ज्यादा चोटें नहीं आई है।

Share This Article