मार्केट में बिकने वाले पनीर का माथा खराब करने वाला वीडियो आया सामने, आप भी…

कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो घर में ही दूध फाड़कर पनीर बना लेते हैं। हालांकि, ज्यादातर लोग Market से ही पनीर खरीदकर लाते हैं

News Aroma Media
2 Min Read

Paneer in Market: पनीर (Paneer) को अलग-अलग तरह के पकवानों में शामिल किया जाता है। लोगों को पनीर के पकौड़े भी खूब पसंद होते हैं।

कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो घर में ही दूध फाड़कर पनीर बना लेते हैं। हालांकि, ज्यादातर लोग Market से ही पनीर खरीदकर लाते हैं।

 मार्केट वाली पनीर की सच्चाई

इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर को देखकर आपका माथा खराब हो सकता है। यह तस्वीर किसी दुकान की है, जिसमें पनीर बनाना दिखाया गया है।

आप देख सकते हैं कि कितने Unhealthy और Unhygienic तरीके से पनीर बनाई जा रही है। जो तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है, उसने पनीर की स्वच्छता से जुड़ी सच्चाई सामने ला दी है। इस तस्वीर को देखकर शायद ही आप कभी Market से खरीदकर पनीर खाना पसंद करेंगे।

मार्केट में बिकने वाले पनीर का माथा खराब करने वाला वीडियो आया सामने, आप भी… - A video of the paneer sold in the market that spoils the mood has surfaced, you too…

- Advertisement -
sikkim-ad

Photos देखकर भड़क उठे यूजर्स

तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कितने गंदे तरीके से एक शख्स पनीर के ऊपर बैठा है। इस तस्वीर को देखकर एक User ने कहा, ‘अब वह घर का बना पनीर ही इस्तेमाल करेंगे।’ वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि शख्स को ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए था।

तस्वीर को X Platform पर @zhr_jafri नाम के यूजर ने शेयर किया है।तस्वीर में ऐसा लग रहा है कि जैसे शख्स किसी कुर्सी पर बैठा हो। हालांकि, यह कोई कुर्सी नहीं है, बल्कि पनीर है। जिसे आप तरह-तरह से खाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। Photo देखकर यूजर्स भड़क उठे हैं।

Share This Article