धनबाद में यहां रेलवे के डिविजनल स्टोर डिपो के मेन गेट पर बमबाजी से दहशत

Central Desk
2 Min Read

धनबाद : धनबाद शहर में स्थित Railway के डिविजनल स्टोर डिपो (Divisional Store Depot) के मेन गेट पर गैंगस्टर प्रिंस खान द्वारा की गई बमबाजी की घटना से आम लोगों में डर व दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।

बता दें कि यह स्टोर धनबाद रेलवे स्टेशन के RPF और GRP पोस्ट के करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित है। कुछ दिनों पहले गैंगस्टर प्रिंस खान ने रेलवे पार्सल ऑफिस (Railway Parcel Office) के पास बम गिराने की धमकी दी थी। सोशल मीडिया पर यह धमकी वायरल हो रही थी।

नन्हे खान हत्याकांड में नासिर खान का कोर्ट में सरेंडर

उधर, वासेपुर जमीन कारोबारी नन्हे खान हत्याकांड (Nanhe Khan Massacre) में गैंगस्टर प्रिंस खान के पिता नासिर खान ने गुरुवार को पुलिसिया दबाव के बाद नाटकीय ढंग से अदालत में सरेंडर कर दिया है।

धनबाद के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय कुमार सिंह की अदालत ने नासिर के अधिवक्ता उदय कुमार भट्ट और सहायक लोक अभियोजक उमेश दीक्षित की दलील सुनने के बाद नासिर की जमानत अर्जी खारिज कर दी और उसे 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

मालूम हो कि 24 नवंबर 2021 को नया बाजार निवासी माहताब आलम उर्फ नन्हे खान की हत्या वासेपुर पुल के पास गोली मार कर कर दी गयी थी। हत्या के एक दिन पहले प्रिंस खान के कार्यालय में नन्हे खान की हत्या (Murder Of Nanhe Khan) की पूरी प्लानिंग हुई थी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article