रांची के सुखदेव नगर में ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत, बच्चों की आपसी लड़ाई में…

लड़ाई के अगले दिन शनिवार को सुबह करीब 11।30 मिनट पर वो लोग दुबारा आए और फिर से झड़प हुई।

News Update
2 Min Read
#image_title

रांची: राजधानी Ranchi के सुखदेवनगर थाना (Sukhdevnagar Police Station) क्षेत्र में शनिवार को एक घर पर और हवाई फायरिंग की खबर मिली है।

ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing) से दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि इलाके में बच्चों की आपसी लड़ाई के बाद Firing हुई है। घटना सुखदेवनगर के न्यू आनंदनगर की है।

जैसा कि लोग बता रहे हैं,अपराधी 7 से 8 थे। घटनास्थल पर पुलिस पहुंच चुकी है।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात से ही दो पक्षों में मारपीट की घटना चल रही थी।

पुलिस ने जानकारी दी है कि मामले की जांच (Test) जारी है और करीब 5 से 6 खोखे गोली के बरामद कर लिए गए है।

- Advertisement -
sikkim-ad

पिता से भी की मारपीट

बच्चों की लड़ाई ने इतना बड़ा रूप ले लिया कि दूसरे पक्ष के लोग Sukhdevnagar Police Station क्षेत्र स्थित युवक के घर आ गए और पिता से भी मारपीट की।

स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि उन्होंने साथ ही धमकी दी कि पुलिस प्रशासन (Police Administration) की मदद लेने पर जान से मार दिया जाएगा।

लड़ाई के अगले दिन शनिवार को सुबह करीब 11।30 मिनट पर वो लोग दुबारा आए और फिर से झड़प हुई।

खबरों की मानें तो शाम में वे लोग काफी संख्या में पहुंचे और गोलीबारी शुरू कर दी।

Share This Article