धनबाद के पेट्राेल पंप की टंकी में आग लगने से अफरा-तफरी

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद: तोपचांची बाजार (Artillery Market) स्थित सुभाष चौक के समीप एक पेट्रोल पंप के (Petrol Pump) टंकी में आग लग गयी।

आग उस समय लगी जब टैंकर से टंकी में पेट्रोल खाली किया जा रहा था। आग लगते ही बाजार में (Market) अफरा-तफरी मच गयी।

दमकल के पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था।

पेट्रोल खाली किया जा रहा था

इस दौरान अग्निशमन विभाग के (Fire Department) अधिकारियों ने जांच कर सभी स्थानों को गिली मिट्टी, बालू, पत्थर डस्ट और कंबल से बंद कर दिया। पेट्रोल पंप के (Petrol Pump) टंकी में तीन हजार लीटर पेट्रोल था, जिसे टंकी में पेट्रोल खाली किया जा

Share This Article