गिरिडीह: जिले के नक्सल प्रभावित पीरटांड़ इलाके में भाकपा माओवादियों ने पोस्टर और बैनर लगाकर एक बार फिर अपनी मौजूदगी का अहसास कराया है।
नक्सलियों ने पोस्टर लगाने की हिमाकत उस वक्त की है, जब दो दिन पूर्व ही आईजी अभियान ने अधिकारियों के साथ इलाके में उच्यस्तरीय बैठक कर नक्सलियों के खिलाफ अभियान की समीक्षा की थी।
बताया गया कि इस वक्त नक्सलियों का गोरिल्ला आर्मी सप्ताह भी चल रहा है। हालांकि नक्सलियों की हर हरकत पर पुलिस नजर रखे हुए है।
पीरटांड़ इलाके के मधुबन थाना क्षेत्र के सिंहपुर और जयनगर में नक्सलियों ने कल देररात कई स्थानों पर पोस्टर लगाए।
सुुबह इन पोस्टरों को देखकर क्षेत्रवासियों में दहशत फैल गई। माओवादियों के बैनर लगाने की जानकारी मिलने पर मधुबन पुलिस भी सिंहपुर और जयनगर पहुंची और बैनर व पोस्टर को जब्त कर लिया।
हालांकि ये स्पष्ट नही हुआ है कि इन इलाकों में माओवादियों ने ही पोस्टर और बैनर लगाए हैं या माओवादी के नाम पर दहशत फैलाने का प्रयास किया गया।
माओवादियों के पोस्टरों में संगठन के 20वीं वर्षगांठ पर 02 दिसम्बर से 08 दिसम्बर तक कार्यक्रमों के तहत माओवाद के फाउन्डर चारू मजूमदार व कन्हाई चटर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने की अपील की गई है।