न्यूज़ अरोमा रांची: अरगोड़ा थाना क्षेत्र के डिबडीह पुल के पास से मंगलवार को एक युवक का कटा हुआ सिर पुलिस ने बरामद किया है। कटा हुआ सिर मिलने से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है।
जानकारी मिलने के बाद अरगोड़ा थाना मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर रही है। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि सिर मिलने के बाद धड़ का पता लगाया जा रहा है।
छोटा पुल के नीचे एक कटा हुआ सर मिला है। इसके संबंध में सत्यापन अभी नहीं हो पाया है। धड़ की अभी जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है। यह पता लगाया जा रहा है कि किस तरह की घटना के कारण धड़ यहां पाया गया है। पुलिस ने कहा है कि मेडिकल परीक्षण से इसकी जांच की जाएगी। इस संबंध में लापता लोगों की भी सूचना पर सत्यापन किया जा रहा है।