2000 के नोट को लेकर अफरा-तफरी का माहौल, पेट्रोल पंप पर…

जिससे परेशान व्यापारियों ने 2000 का नोट लेने से मना कर दिया, वहीं, कई बड़े कारोबारियों का करोड़ों का पेमेंट रुक गया है

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: 2000 के नोट (2000 Note) बैंकों को वापस किए जाने का सर्कुलर जारी होने से शुक्रवार शाम दिल्ली के बाजारों (Delhi Markets) में अफरा-तफरी मच गई। आलम ऐसा था कि हर दुकान पर 2000 के नोटों के साथ लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई।

जिससे परेशान व्यापारियों ने 2000 का नोट लेने से मना कर दिया। वहीं, कई बड़े कारोबारियों (Traders) का करोड़ों का Payment रुक गया है। व्यापारियों का कहना है कि 2000 के नोट बंद होने के फैसले से एक बार फिर मंदी की मार झेलनी पड़ेगी।

इससे बड़े कारोबारी ज्यादा प्रभावित होंगे। चांदनी चौक, कश्मीरी गेट, खारी बावली, चावड़ी बाजार, सदर बाजार, लाजपत नगर, सरोजिनी नगर, नेहरू प्लेस, साउथ एक्स, राजौरी गार्डन, कमला नगर, कीर्ति नगर, पीतमपुरा समेत सभी बाजारों में रात 8 बजे लोगों की भीड़ देखने को मिली।

2000 के नोट को लेकर अफरा-तफरी का माहौल, पेट्रोल पंप पर...-Panic over 2000 note, petrol pump...

व्यापारी काफी परेशान

CTI के चेयरमैन बृजेश गोयल (Brijesh Goyal) ने बताया कि 2000 रुपये के नोट वापसी की सूचना मिलते ही बाजारों में भीड़ बढ़ गई है, जिससे व्यापारियों में खलबली मच गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

कई व्यापारी तो शाम को पेमेंट देने के लिए 2000 के नोट लेकर पहुंचे, जिसे देख बड़े व्यापारियों ने माल का Payment लेने से इनकार कर दिया। व्यापारी (Businessman) काफी परेशान हैं। सबको मंदी का डर सता रहा है।

2000 के नोट को लेकर अफरा-तफरी का माहौल, पेट्रोल पंप पर...-Panic over 2000 note, petrol pump...

छोटे दुकानदार काफी परेशान

कमला नगर मार्केट और सरोजिनी नगर (Kamla Nagar Market and Sarojini Nagar) के कारोबारियों में डर का माहौल है। हालांकि, कई दुकानदार 2000 के नोट ले रहे हैं। व्यापारी नेता नितिन गुप्ता कहना है कि अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

लेकिन सर्कुलर (Circular) जारी होने के बाद बाजार में 2000 रुपये के नोट की आमद बढ़ गई है। छोटे दुकानदार काफी परेशान हैं। एक-दो दिन में बाजार में दिक्कत और बढ़ सकती है।

Share This Article